हिंदू कैलेंडर में 12 महीनों के नाम होते हैं, जो चंद्र महीनों पर आधारित होते हैं। ये नाम निम्नलिखित हैं:-
1. चैत्र (Chaitra): मार्च-अप्रैल
2. वैशाख (Vaishakha): अप्रैल-मई
3. ज्येष्ठ (Jyeshtha): मई-जून
4. आषाढ़ (Ashadha): जून-जुलाई
5. श्रावण (Shravana): जुलाई-अगस्त
6. भाद्रपद (Bhadrapada): अगस्त-सितंबर
7. आश्विन (Ashwin): सितंबर-अक्टूबर
8. कार्तिक (Kartika): अक्टूबर-नवंबर
9. मार्गशीर्ष (Margashirsha): नवंबर-दिसंबर
10. पौष (Pausha): दिसंबर-जनवरी
11. माघ (Magha): जनवरी-फरवरी
12. फाल्गुन (Phalguna): फरवरी-मार्च
विशेषताएँ:
ये नाम चंद्रमा के चरणों और ऋतुओं के आधार पर तय किए जाते हैं।
हर महीने में दो पक्ष (अमावस्या से पूर्णिमा तक का शुक्ल पक्ष और पूर्णिमा से अमावस्या तक का कृष्ण पक्ष) होते हैं।
इन महीनों का उपयोग धार्मिक त्योहारों और संस्कारों की तिथियों के निर्धारण में किया जाता है।
-------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें